दोस्त…!!

आपकी एहमियत बयाँ करने चलू,

तो शब्दकोष मे शब्द कम पड़ जाते है !

कलम चलने से पहले ये नयन ,

सुख से परिपूर्ण नीर बरसातें है !

एक सुकून सा मिलता है मन को मेरे,

जब मेरी वजह से आप मुस्कुराते है ….

ईश्वर से मिला उपहार हो आप मेरे लिए,

वर्ना इस मतलब कि दुनियाँ मे

हर किसी को आप जैसे #प्यारे_दोस्त कहाँ मिल पाते है !!

🍁#$ansकृति..✍

रंग दे..!!

रंग दे इस कदर मुझे ,

अपनी प्रीत के रंग मे…

कि हो जाए

वो रब भी मजबूर….

हर जन्म मे बाँधने हमे,

इस पवित्र प्रीत कि डोर मे…!!

#Sansकृति …✍😍

मुझे याद है…!!

एक समय पर…

हमारा दिल ये जुड़ा था ..

एक दूजे को बिन देखे

चैन हमें आता ही नहीं था ..😅

मुझे याद है वो,

आपका हर पल चिढ़ाना 😍😣

मेरे रुठने पर,

मनाने की जगह और सताना 😣

फिर कैसे ,कब, और क्यों

ये अदृष्य दूरी सी आई …😥

मेरे फ़रिश्ते ने लेली,

…..मुझसे ही विदाई 😢

अब जो भी है ….,

बिन आपके मै कुछ भी नहीं हूँ ,

शायद आपके प्यार के काबिल ही नही हूँ 😊

🌟🌟#Sansकृति ✍

मेरी_दोस्त …!!

हो दोस्तों से भरी महफ़िल…

फिर भी उसे मेरी कमी खलती है ,

हर बात में जिक्र मेरी…

और हर जिक्र मे फिक्र मेरी करती है ,

कोसों दूर है वो मुझसे ..

पर दिल के बेहद करीब रहती है ,

खुशियों के उजालो मे ..

तो साथ देता है हर कोई ,

पर वो गम के अंधेरो मे,

भी मेरे संग संग चलती है !

🍁🌟#Sansकृति…✍

बेटियाँ..🧚‍♀️

सुनो बाबा,

ना मारों तुम अपनी नन्ही सी कली को…
क्या हूँ मै इतनी बुरी जो लगती हूँ बोझ तुमको

देना तुम हौसला मेरे वजूद को,ऊँची उड़ान मै भर जाऊँगी …

बनकर रानी झांसी कि गैरो से खुद कि लाज बचाऊँगी….

हूँ मै लक्ष्मी घर कि पर वक्त आने पर चण्डी भी बन जाऊँगी …

है वहशी ये दुनिया तो क्या ….

बनकर मै तेरी बहादुर बिटिया

#आबरू को तेरे बढाऊँगी…😊

🌟🌟#Sansकृति...✍

फरेबी…!

#आहिस्ताआहिस्ता,

ही सही पर उतरेगा का ,

आपके चहरे से भी नकाब!

तब बस फिर भागते रहना सबसे,

जब देखेगें सब आप मे ही छूपा

आपका दूसरा चहरा जनाब😄😄

🌟 #Sansकृति …✍

❣…..माँ…❣

❣…..माँ…❣

माँ तेरी #प्रेम की ज्योति ,

#अग्नि सी पवित्र है होती,

मां #त्याग की मूर्ति,

समर्पण की पहचान है होती ,

लाख करे हम पूजा ,

या करें तीर्थ हज़ार,

दिया जिसने भी #दर्द माँ को ,

#जीवन भर सुख को तरस जाएगा…

🍁#Sansकृति…✍

#ख्वाहिश …!

🌟💞💞🌟

🌟🌟💞💞🌟🌟

आपके रूठने पर

आपको मनाऊँ मै !

जी चाहता है दुनियाँ भर की

खुशियाँ आप पर ही लुटाऊ मै !

आपकी ही तो हँसी है वो…

देखकर जिसे खिलखिलाऊँ मै !!

ख्वाहिश है मेरी …

कि जिन्दगी कि हर मोड़ पर !

बनकर परछाई आपकी…

साथ आपका निभाऊँ मै !

🌟🌟💞💞🌟🌟

🌟💞💞🌟

🍁#Sansकृति. ….✍

काश …!!

~`…..👫…..`~

काश कि जीवन मे मेरे ,

एक दिन ऐसा भी आए…

जब एक अंजानी सी राहों मे,

हम दोनों टकराएँ…..

थाम कर एक दूजे का हाथ ,

एक हसीन शाम साथ बिताएँ…👫

लब से कुछ कहे ना कहे,

उम्र भर को एक दूजे के हो जाए

~`…..👫…..`~

🍁#$âñşकृति …✍

तसव्वुर ….!!

🌟🌟

💢💢💢

💞💞💞💞💞💞

सो जाता है अक्सर बिन बात किए,

#रातों मे वो प्यारा सा फरिश्ता मेरा !

गुस्से मे भी प्यार आता है

उसके ईन हरकतों पर!

करूँ भी तो क्या करूँ मै शिकायतें मै उससे!वो कहता खो जाता हूँ मै ,ख्वाबों कि दुनियाँ मे

जब करता हूँ तसव्वुर तेरा!!

💞💞💞💞💞💞

💢💢💢

🌟🌟

🍁#Sansकृति…✍