मेरा ❤

🍁🍁🌟🍁🍁

वो दूसरों को खशियाँ

देने का कारोबार करता है!

…………..

उसकी इसी अदा पर तो

ये मेरा दिल ❤ मरता है !!

#जिGra😍

#Sansकृति…✍

🍁🍁🌟🍁🍁

अनंत प्रेम ….!

~~●◇●~~

विष घोलने वालो कि…

हर कसौटी पार कर ,

🍁….🍁

ठीक वैसे ही…

हमारी ये प्रीत जीत जाती है,

🍁….🍁

जैसे अंगुलियों कि फाँक से ,

बूँद बूँद रिस कर

जल पुनः बह जाती है !!

~~●◇●~~

#Sansकृति ✍

!….अंधियारों का विष …!

⭐⭐💞💞💞⭐⭐

😢था कितना भयावह वो दृष्य😢
……वो जब दिन के उजालो मे भी…..
…..अंधियारों का विष…..

…..रात के अंधेरो मे भी…..

जिस रोशनी को न कभी दूर खुद से,
दुश्मन वही मेरी बनती जा रही थी !

रहती थी भयभीत मै जिन अंधियारो से,

मेरी किस्मत मुझे वही ढकेलती जा रही थी,

…..ना किसी से कुछ कह सकी …..

पर अंदर ही अंदर मै टुटती जा रही थी

अविस्मरणीय है वो यादे चार दिवारों कि ,

जहाँ दूर मै खुद के ही अस्तित्व से होती जा रही थी!!

🍁#Sansकृति

⭐⭐💞💞💞⭐⭐

तेरा साथ 💞

🌟🌟💞🌟🌟

मेरे जीवन मे साथ तेरा ,
ह्रदय को इस प्रकार आनंदित कर
मेरी हर गम को हरता है !

जैसे प्रभात के सूर्य की पहली किरण
और पँछियो का स्वर सम्पूर्ण वातावरण
को स्पंदित करता है !!

🌟🌟💞🌟🌟

#$ãñ$कृति …✍

अनकहे अल्फाज़…!

🌟🌟💞🌟🌟

…. वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो है…..

जिसे हमारे लाख छुपाने पर भी उसे अल्फाजों का रूप हमारे आँखों ने दिया !!

…..वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो है…..

जिसके एहसासों ने बाँधे रिश्तो के धागे आपके मेरे दर्मियाँ !!

…..वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो है…..

जिसके एहसास ने हमे बेचैनियों मे भी चैन दिया !

…..वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो थे …..

मैने सुन लिया जिसे आपके बिन कहे !

…..वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो थे…..

खामोश रहकर भी शोर मचा रखी थी जिसने बनकर इस दिल की धड़कन 💞

वो #कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो हैं…..

बाँधा है जिसने हमें आज प्रेम के इस पवित्र बंधन मे ❣

🌟🌟🌟💞💞🌟🌟🌟

🍁Sansकृति…✍

दास्तान-ए-मोहब्बत …✍

🌟🌟💞🌟🌟

चाहे कहाँ ना था कभी लब से तुमने,

ख़ामोशियों से तुम्हारे सुना हाल-ए-दिल हमने!

चुप चुप कर तुम्हारा मुझसे यू प्यार करना,
तुम्हारे इसी अदा ने तो मेरे दिल को लुभाया!

और फिर जुड़े तुम ईस कदर मुझसे,

जैसे होती है जुडी एक साया!

मिलकर तुमसे मुझे पता मेरी खुशियों,

का मिल गया!

जैसे अंजानी सी राहों पर मुझसे मेरा,

खुदा टकराया!

ना जाना तुम दूर मुझसे कभी,

है तुम्हे उस रब दा वास्ता!

तुम्हारे ही दम से तो होगी पूरी,

ये हमारे प्यार कि दास्तान !!

🌟🌟💞🌟🌟

🍁🍁#$ãń$कृति ✍😍

नकाबो कि दुनियाँ 🎭

🌟🌟🎭🌟🌟

हर एक फरेबी के चहरे से,

उतरेगा झूठा नकाब शराफत का!

हम तो छोड़ भी देंगे इंसानियत के,

नाते उन्हें पर करेगा वो ऊपर वाला

हिसाब सबका!!

🌟🌟🎭🌟🌟

🌟🌟Sansकृति.….✍