अनकहे अल्फाज़…!

🌟🌟💞🌟🌟

…. वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो है…..

जिसे हमारे लाख छुपाने पर भी उसे अल्फाजों का रूप हमारे आँखों ने दिया !!

…..वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो है…..

जिसके एहसासों ने बाँधे रिश्तो के धागे आपके मेरे दर्मियाँ !!

…..वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो है…..

जिसके एहसास ने हमे बेचैनियों मे भी चैन दिया !

…..वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो थे …..

मैने सुन लिया जिसे आपके बिन कहे !

…..वो हमारे प्रेम के

#कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो थे…..

खामोश रहकर भी शोर मचा रखी थी जिसने बनकर इस दिल की धड़कन 💞

वो #कुछ_अनकहे_अलफाज़ ही तो हैं…..

बाँधा है जिसने हमें आज प्रेम के इस पवित्र बंधन मे ❣

🌟🌟🌟💞💞🌟🌟🌟

🍁Sansकृति…✍

6 thoughts on “अनकहे अल्फाज़…!

  1. आप काफी बेहतरीन लिखते हो…….कुछ पोस्ट को मैंने पढ़ा है…….शब्दों का ताल-मेल बहुत हि अनोखा है

    Liked by 2 people

Leave a comment