
🌟🌟💞🙈💞🌟🌟
होगी हाथो मेहन्दी कि लाली,
और महक गजरे कि बालों मे!!
क्या खूब होगा दिन वो जब,
करूँगी सोलह श्रृंगार मै पिया के नाम कि!!
थोड़ा शरमाती और तुम मेरे हो,
ईस बात पर ईतराती आऊंगी मै ,
वरमाला हाथ लिए आयेगी जब वो मंगल बेला,
हमारे जयमाल कि!!
हर पिता कि तरह निभाएंगे मेरे पिता भी,
वो रीत कन्यादान कि!!
थाम कर तेरा हाथ लूंगी मै वो सातो वचन,
भरकर मांग मे सिन्दूर तेरे नाम कि!!
मेरी खामोशी कहेगी दिल का हाल मेरे,
जब आयेगी मेरे द्वार बारात तुम्हारी,
और होगी बाबुल कि गलियों से विदा मेरी पालकी!!
चल दूँगी मै साथ तेरे छोड़कर संग भाई बहनों का ,
और वो यादें बचपन कि!!
🌟🌟💞🙈💞🌟🌟
🍁$ansकृति…✍
खूबसूरत रचना 👌
LikeLiked by 1 person
आभार आपका😊 🙏
LikeLiked by 1 person