
हो दोस्तों से भरी महफ़िल…
फिर भी उसे मेरी कमी खलती है ,
हर बात में जिक्र मेरी…
और हर जिक्र मे फिक्र मेरी करती है ,
कोसों दूर है वो मुझसे ..
पर दिल के बेहद करीब रहती है ,
खुशियों के उजालो मे ..
तो साथ देता है हर कोई ,
पर वो गम के अंधेरो मे,
भी मेरे संग संग चलती है !
🍁🌟#Sansकृति…✍