मुझे याद है…!!

एक समय पर…

हमारा दिल ये जुड़ा था ..

एक दूजे को बिन देखे

चैन हमें आता ही नहीं था ..😅

मुझे याद है वो,

आपका हर पल चिढ़ाना 😍😣

मेरे रुठने पर,

मनाने की जगह और सताना 😣

फिर कैसे ,कब, और क्यों

ये अदृष्य दूरी सी आई …😥

मेरे फ़रिश्ते ने लेली,

…..मुझसे ही विदाई 😢

अब जो भी है ….,

बिन आपके मै कुछ भी नहीं हूँ ,

शायद आपके प्यार के काबिल ही नही हूँ 😊

🌟🌟#Sansकृति ✍

Leave a comment